मथुरा03जुलाई2023*वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को झूंठी सूचना मिली।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
धर्म नगरी वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को सूचना मिली। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार सूचना पर पुलिस की तमाम टीमें दौड़ीं। पुलिस की टीमों द्वारा प्रेम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जांच पड़ताल की गई मगर कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना पुलिस के 112 नंबर पर आई थी। जिस नंबर से सूचना आई थी, वह फिलहाल स्विच ऑफ है। जल्द कॉल करने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न