मथुरा02सितम्बर24*घर से बाहर खेल रहे बच्चे की जान आई आफत में, बेकाबू हुई गाय ने घायल किया खेल रहे चिंटू को
मथुरा! थाना हाईवे गांव असगरपुर सतोहा में बेकाबू हुई गाय ने बच्चे को सिंग पर उठा कर भेक दिया , रोकने पर भी न रुकी गाय,गिरने पर बच्चे को गहरी चोटे, बाल बाल बची बच्चे की जान
घर से बाहर सुबह सात बजे खेल रहे चिंटू पुत्र गुड्डू को पड़ोसी की एक बेकाबू गाय ने सिंघो पर उठा के पटक दिया गाय इतनी बेकाबू हो गई के रोकने पर भी नहीं रुकी बच्चे की आवाज हो शोर सुन गुड्डू व पत्नी घर से बाहर को दौडे जैसे तैसे गाय को भगा कर बच्चे को बचाया बच्चे के सिर पैर व पसलियो में चोट आई है पड़ोस के कुमरपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद की गाय बेकाबू हो कर बाहर खेल रहे 3वर्षीय चिंटू पर हावी हो गई आनन फानन बच्चे को अस्पताल लेकर भागे जहा दिनेश हॉस्पिटल में चिंटू का उपचार कराया गया
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।