मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट :- न्यूज़ ऑपरेटर मथुरा नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर ,यूपीआजतक
मथुरा 02 जुलाई 2025* थाना मांट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 01.07.2025 को सट्टा करते हुये लकी पराठा के पास सुरीर रोड से अभियुक्त आफताफ पुत्र मजीद खाँ निवासी मांट राजा थाना मांट मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष को समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 142/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना मांट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समाय–*
लकी पराठा के पास सुरीर रोड कस्बा मांट दिनांक 01.07.2025 समय 22.15 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
आफताफ पुत्र मजीद खाँ निवासी मांट राजा थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 142/2025 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना मांट जनपद मथुरा
*बरामदगी का विवरण–*
1. सट्टा डायरी
2. पर्ची
3. पैन
4. 850/- रुपये नगद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 आशीष कुमार थाना मांट मथुरा
2. उ0नि0 कपिल कुमार थाना मांट मथुरा
3. है0का0 251 राम कुमार थाना मांट मथुरा

More Stories
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
हल्द्वानी १९/११/२५*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नें पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा