मथुरा01मार्च25*वीरांगना रानी अवंतीवाई लोधी समाज सामूहिक विवाह समारोह ने कराया पांच जोड़ों का विवाह, संस्था के सदस्यों ने दिया आशीर्वाद।
मथुरा के महोली रोड पर एक मैरिज होम में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी द्वारा पंचम सामूहिक विवाह समारोह किया गया जिसमें 5 जोड़ों का विवाह हुआ… जिसमें 5 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमें सभी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह कराया गया । समिति द्वारा नवविवाहित जोड़ो को शादी में सामान भी दिया गया है सभी समिति के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और समिति के सदस्यों ने सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य कामना की गई । इस दौरान समिति के द्वारा वर वधु पक्ष के साथ आये हुये लोगों को भोजन भी कराया गया ।
सामूहिक विवाह समारोह में आये हुये नवविवाहित जोड़ो ने समिति के द्वारा कराए जाने बाले इस निशुल्क विवाह समारोह का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कामना की कि समिति इसी प्रकार आगे भी इस तरह के विवाह समारोह आयोजित करती रहे। सामुहिक विवाह समारोह में आये नवविवाहित जोड़ो के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी ।इ स दौरान रवि लोधी ,सभी समिति सदस्य मौजूद रहे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*