मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आज तक
मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर शाम को करीब 6:30 बजे नकाबपोश अज्ञात 10 ,12 लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारीयो के साथ की मारपीट लड़कों ने बताया कि कुछ लोग डाटा मारकर आते हुए सीधे हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और हमारा कैश छुड़ा ले गए और जाते-जाते एट पत्थर भी बरसा कर गए जिससे पंप के नंबर भी टूट गए हैं और जिसमें एक लड़के के ज्यादा चोट आई है जिसके सर में 10 से 12 टाके और हाथ में चोट आई है, अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या संज्ञान लेता है
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।