मथुरा 6 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा पैसे लेकर श्री बाँकेबिहारी जी के दर्शन कराने वाले 02 वाउंसरो को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0स0 319/2025 धारा 308(2) बीएनएस थाना वृन्दावन में वांछित अभियुक्तगण 1. रोहित पुत्र डाल चन्द्र नि0 कोसी थाना कोसीकलां 2. लक्की उर्फ छोटू पुत्र जगदीश नि0 सौंखरोड उसपार थाना हाईवे मथुरा को दिनांक 06.06.2025 को किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*संक्षिप्त विवरण–*
दिनांक 06.06.2025 को मुकदमा वादी प्रबंधक मंदिर श्री बाँके बिहारी महाराज वृन्दावन मथुरा ने थाना वृन्दावन पर तहरीर दी कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में माधव वाउन्सर ग्रुप मथुरा के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि पर एडवरटाइजमेंट किया जा रहा कि दर्शनार्थीयों को भीड़ से बचाकर हमारे वाउन्सर ग्रुप द्वारा वीआईपी दर्शन करवाये जाते हैं, के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0-319/2025 धारा 308(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता–*
1. रोहित पुत्र डाल चन्द्र नि0 कोसी थाना मौहल्ला चौक कस्वा व थाना कोसी जनपद मथुरा ।
2. लक्की उर्फ छोटू पुत्र जगदीश नि0 सौंखरोड उसपार थाना हाईवे जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0 319/2025 धारा 308(2) बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार अपराध निरीक्षक थाना वृन्दावन ।
3. श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी ओमेक्स थाना वृन्दावन ।
4. का0 860 निर्मल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।