मथुरा 29 मई 2024* सामाजिक युवा संगठन हसनपुर के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए जल व्यवस्था बनाई
संवाददाता – लवकुश शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 29 मई 2024* सामाजिक युवा संगठन हसनपुर के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए जल व्यवस्था बनाई
इस भीषण गर्मी मैं तापमान 49⁰C डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जिला मथुरा में मापा गया है जो कि जनजीवन के लिए घातक साबित हो रहा है इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षी भी व्याकुल नजर आ रहे हैं
इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक युवा संगठन हसनपुर, मथुरा जो कि दयालु और दान का भाव रखता है
एवं सम्मानीय गरीब परिवार की बिटियांओ के विवाह में सहयोग, निर्धन का इलाज एवं हर जीव के जनहित में बेहतर कार्य करता है…
सामाजिक युवा संगठन हसनपुर, ने पशु पक्षियों के प्रति दया भाव की भावना से दिनांक 28 मई को 101 मिट्टी के जल पात्र खरीद कर गांव के महादेव मंदिर से प्रारंभ कर जहां पंछियो के लिये पीने को पानी की सुविधा नहीं है वहां पर जाकर पेड़ों पर घरो की छत पर गाँव में जंगलो में जल पात्र लगायें जा रहे हैं जो बेहद सराहनीय हैं…. इसका श्रेय हर उस व्यक्ति को जाता है जिन्होंने उत्साह दिखाते हुये अपनी मेहनत की नेक कमाई से संगठन को सेवा राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कोई भी कार्य हो हम सब एक दूसरे के कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ेंगे..
आभार
सामाजिक युवा संगठन हसनपुर, मथुरा

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार