मथुरा 29 दिसंबर 2024* 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।
*संवाददाता :- नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 29 दिसंबर 2024* थाना जैत पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य (610 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ) के दृष्टिगत दोनों टीमो को उत्साहवर्धन हेतु संयुक्त रुप से 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।
थाना रिफाइनरी पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य (हरियाणा से बुलेरो पिकअप गाडी संख्या UP85CT3961 को लूट कर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करना व कब्जे से 03 अवैध तमन्चा, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस व एक लूटी हुई महेन्द्रा बुलैरो मैक्स पिकअप बरामद करना) के दृष्टिगत दोनों पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु संयुक्त रुप से 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग