मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
मथुरा 28 दिसंबर 2024* 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान* के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के पर्यवेक्षण में व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक जैत के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर 01 नफर वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र पप्पू सिंह उर्फ नेम सिंह निवासी नगला रामताल थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 25 बर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 -503/2024 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जैत जनपद मथुरा को आज दिनाँक 28.12.2024 समय करीब 11.55 बजे (ए.एम.) पर नगला रामताल थाना जैत जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.विजय कुमार पुत्र पप्पू सिंह उर्फ नेम सिंह निवासी नगला रामताल थाना जैत जिला मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 503/2024 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जैत जनपद मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार – थाना जैत, जनपद-मथुरा
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार राय – थाना जैत जनपद मथुरा
3. का0 1143 विवेक कुमार – थाना जैत जनपद मथुरा
4. है0का0 1818 अशोक शर्मा – थाना जैत,जनपद-मथुर
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*