मथुरा 28अगस्त 2025*छात्राओं ने समझे जैन मूर्ति कला के सूत्र*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग की छात्राओं ने जैन संग्रहालय मथुरा का भ्रमण किया।लगभग 100 छात्राओं के दल ने मथुरा मूर्ति निर्माण शैली के अंतर्गत निर्मित जैन मूर्तियों की बारीकियां के बारे में समझा एवं प्रोजेक्ट संबंधी कार्य किया।इस अवसर पर जिला संग्रहालय मथुरा के पूर्व उच्च अधिकारी डॉ गिर्राज प्रसाद शर्मा ने छात्राओं को जैन तीर्थंकरों और उनकी मूर्तियों से जुड़ी बारीकियां के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि लाल बलुआ पत्थर से निर्मित जैन तीर्थंकरों की मूर्तियों का सबसे बड़ा केंद्र मथुरा है ।प्रवक्ता मांडवी राठौर ने छात्राओं को जैन मूर्तियों के प्रतिमा विज्ञान को समझाया।छात्राओं ने प्रश्न उत्तर द्वारा अपने शोध कार्य के लिए सामग्री एकत्रित की । प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि वर्तमान में हमारी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत का युवाओं को बोध कराना अत्यंत आवश्यक है।पर्यटन के दूसरे चरण में छात्राओं ने जवाहर बाग मथुरा का भ्रमण किया एवं वहां के विभिन्न वृक्षों फूलों के मध्य प्रकृति और पर्यावरण के सौंदर्य का अवलोकन किया।
शैक्षिक पर्यटन दल का नेतृत्व इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रवक्ता डॉ मांडवी राठौर ने किया। कला संकाय के अन्य प्रवक्ता डॉ मनोरमा कौशिक डॉ पंकज, कनिका अग्रवाल, डॉ रचना, दामोदर घोष, शायमा मुस्तफा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।