मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में दिव्यांगजन कल्याण हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 116 सहायक उपकरण पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए।
वितरित किए गए उपकरणों में 25 ट्राईसाइकिल, 25 व्हीलचेयर, 3 स्मार्ट केन एवं 65 एम०आर० किट शामिल रहे। इन उपकरणों से दिव्यांग भाई-बहनों के दैनिक जीवन में सुविधा एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र ही सेवा है। पार्टी सदैव समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य भी यही है कि प्रत्येक जरूरतमंद तक सहयोग पहुँचे।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और भाजपा सरकार उनके सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य कर रही है। सहायक उपकरण केवल साधन ही नहीं, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का नया मार्ग प्रशस्त करेंगे। वहीं सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों को अभियान की तरह नहीं, बल्कि अपने जीवन का संकल्प बनाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है।कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक ललित गौतम ने किया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल,कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, मण्डल अध्यक्ष लोकेश निषाद, पार्षद अंकुर गुर्जर, ब्रजेश अहेरिया, मनोज सौनोंठ, नितिन चतुर्वेदी, प्रणय शर्मा, तीर्थराज वर्मा एवं गोविंद अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।