मथुरा 26 जून 25* एक अभियुक्त को 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना नौहझील पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विष्णु पुत्र गिरीश निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ दिनाँक 25.06.2025 समय करीब 19.50 बजे, ग्राम मुबारिकपुर ट्यूवैल से करीब 20 कदम आगे को कच्चे रास्ते पर पीपल के पेड के पास थाना नौहझील से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 179/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
विष्णु पुत्र गिरीश निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम मुबारिकपुर ट्यूवैल से करीब 20 कदम आगे को कच्चे रास्ते पर पीपल के पेड के पास थाना नौहझील। दिनांक- 25.06.2025 समय 19.50 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
01 नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 179/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील मथुरा
2. उ0नि0 श्री दीपक नागर थाना नौहझील मथुरा
3. उ0नि0 श्री सोहन पाल सिंह थाना नौहझील मथुरा
4. है0का0 1196 सुधीर कुमार थाना नौहझील मथुरा
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली