August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 24 जनवरी 2024*  कस्बा मांट में चला एस डी एम का बुलडोज़र

मथुरा 24 जनवरी 2024*  कस्बा मांट में चला एस डी एम का बुलडोज़र

मथुरा 24 जनवरी 2024*  कस्बा मांट में चला एस डी एम का बुलडोज़र

 

संवाददाता – थाना मांट मथुरा से रिपोर्टर योगेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

मथुरा 24 जनवरी 2024* बताते चलें कि आये दिन ट्रैफिक की समश्या कस्बा मांट में बन रही है इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि मुख्यमार्ग के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दूकानों के आगे जगह घेर ली है जिससे रोड छोटा हो गया है और ट्रैफिक लग जाता है दुकानदार अवैध अतिक्रमण आये दिन बढ़ाए जा रहे थे । इसी क्रम में एस डी एम मांट साथ में सी ओ मांट के और एस एच ओ थाना मांट अपने पुलिस बल के साथ आज कस्बा मांट में अवैध रूप से घेर रखी जगह को खाली कराते नज़र आये प्रशाशन की टीम कस्बा मांट के इस छोर से उस छोर तक सभी अवैध कब्जे खाली कराती नज़र आयीं ।

 

Taza Khabar