मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा गोवर्धन जनपद मथुरा में *469वां राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला* दिनांक 04.07.2025 से 11.07.2025 तक परम्परागत रूप से मनाया जायेगा । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में उपरोक्त मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए मेला सेल को गठित कर लिया गया है l मेला क्षेत्र को 09 सुपर जोन, 21 जोन, 62 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के-09, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के- 21, निरीक्षक- 70, उ0नि0- 450, म0उ0नि0- 48, है0का0/का0- 1565, म0का0- 190, हो0गा0- 400, निरीक्षक यातायात- 03, उ0नि0 यातायात- 43, है0का0/का0 यातायात- 139, रेडियो निरीक्षक- 02, रेडियो उ0नि0- 14, प्रधान परिचालक यात्रिंक- 16, प्रधान परिचालक/सहा0 परिचालक- 48, कर्मशाला कर्मचारी/सन्देश वाहक- 04, स्टैटिक मोबाइल- 35, हैण्ड हेल्ड सेट मय उपकर्मिकाओं- 230, पीएसी-02 कम्पनी, पीएसी फ्लड-02 प्लाटून, आर0आर0एफ0-01 कम्पनी, एस0डी0आर0एफ0-01 टीम, क्रेन रिकवरी वेन- 10 को विभिन्न ड्यूटी स्थानों पर व्यवस्थापित किया जायेगा।
*इसके अतिरिक्त श्रदालुओं की सुविधा हेतु मेला क्षेत्र में निम्न व्यवस्थायें की गयी -*
1. अस्थाई पुलिस चौकी – 37
2. दो पहिया गिर्राज मोबाइल- 54
3. वॉच टावर – 31 (binoculars /दूरबीन से लैस)
4. इंटीग्रेटेड खोया पाया केन्द्र -05
5. हेल्थ मोबाइल – 06
6. बैरियर – 146
7. पार्किंग – 61
8. सीसीटीवी कैमरा – 183
9. मेला कन्ट्रोल रुम – 01
10. मेला सब कन्ट्रोल रुम -03
11. टोटल पुलिस ड्यूटी पाइन्ट -595
12. फायर फाइटिंग टीम – 19
13. ड्रोन कैमरा निगरानी टीम -03
14. हैंडहेल्ड वॉकी-टॉकी – 200
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने