मथुरा 21 नवंबर 25*थाना मगोर्रा पुलिस एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा कारतूस बरामद* ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी पुष्पक चैक वनखडी मौहल्ला डेपिया थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को सौंख मथुरा रोड पर ग्राम ऊचागांव चौराहे के करीब 80 मीटर पहले से एक अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना मगोर्रा पर मु0अ0स0 318/2025 धारा – 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—-*
सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी पुष्पक चैक वनखडी मौहल्ला डेपिया थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—-*
सौंख मथुरा रोड पर ग्राम ऊचागांव चौराहे के करीब 80 मीटर पहले से, दिनाक 21.11.2025 समय 01.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अस0 318/2025 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना मगोर्रा मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.थानाध्यक्ष हरीश चौधरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 प्रशान्त शर्मा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1683 दिनेश कुमार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*