February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 18 जनवरी 2025राजनीति में राजनीतिक विरोध आलोचना आम बात है !

मथुरा 18 जनवरी 2025राजनीति में राजनीतिक विरोध आलोचना आम बात है !

मथुरा 18 जनवरी 2025राजनीति में राजनीतिक विरोध आलोचना आम बात है !
लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना भी बहुत बड़ी बात है !

संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक से

राजनीतिक रुप से हमने पं श्याम सुंदर शर्मा जी का कभी भी समर्थन नहीं किया लेकिन जिनका किया उन्होंने पराजय के पश्चात जाटों को गालियाँ ही दीं लेकिन पहला राजनेता ऐसा देखा जिसकी हारने के बाद की प्रितिक्रया का हमें इनकी राजनीतिक कुशलता वाक पटुता का लोहा मानना पड़ा जैसे कि मेरी तपस्या में कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई उसका मैं 5 वर्ष तक प्रायश्चित करूँगा जनता जनार्दन की चौखट पर जाकर नाक रगड़ कर माफी मागूंगा जनता जनार्दन का निर्णय मुझे मंजूर है !

वाकई ये कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी यदि ये लिखूँ श्याम सुंदर शर्मा किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि खुद राजनीतिक पार्टियां पं श्याम सुंदर शर्मा से पहचानी जाती हैं !

हो सकता है सत्ताधारी दल में ना होने के कारण मांट विधानसभा का ज्यादा विकास ना कराया हो लेकिन वर्तमान समय की सी कुत्त खिंचाई भी सार्वजनिक मंचों पर नहीं देखी गई !

एक दो बार राजनीतिक पार्टियों की कृपा और उनके वोट बैंक की दम पर विधायक / MLC बनना कोई बड़ी बात नहीं हैं लेकिन अपने दम पर लगातार 8 बार विधायक बनना उसे लीडर बनाती है !
मथुरा की राजनीति के चाणक्य के नाम से विख्यात पं.श्याम सुन्दर शर्मा जी (पूर्व मंत्री व पूर्व मांट विधायक एवं पूर्व आश्वासन समिति विधानसभा उ.प्र.के अध्यक्ष )

उन्होंने महाराजा सूरजमल मूर्ति प्रकरण में ब्राहमण समाज द्वारा विरोध करने को ग़लत ठहराते हुए , उन्हें फटकार भी लगाई कि इस प्रकार विरोध करना उचित नहीं हैं , 2016 से तुम कहाँ सो रहे थे ? पार्क से महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति को हिंदूवादी योगी सरकार के होते हुए , प्रशासन ने अपमानजनक तरीके से हटाया है , जिसकी मूर्ति हटाई है मूर्ति उन्हीं की लगनी चाहिए !

ब्राहमण समाज बड़े हृदय का परिचय देकर महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति यथाशीघ्र , यथास्थान लगाने का कार्य करें , इसप्रकार के विरोध का त्याग करें !

हो सकता है इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगे लेकिन हम जाट वंश के हरकारे सच कहना ,हमारी परंपरा !
हम चूडामन के वंशज हैं जो बाबर अकबर से नहीं डरा !!

पं.श्याम सुंदर शर्मा जी मथुरा की राजनीति का एकमात्र राजनेता जिसे बसपा जैसी पार्टी ने निष्कासित कर अपमानित किया है जोकि निंदनीय एवं भर्त्सना योग्य है !

रालोद मुखिया Jayant Singh जी श्याम सुंदर शर्मा जी जैसे अनुभवी राजनेता को पार्टी में शामिल करके काफी बड़े वोट बैंक को आकर्षित कर सकते हैं !

मांट से विधायक भी रालोद का होगा और MLC भी रालोद का ही होगा और राजनीति में सब जायज है !

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.