मथुरा 17 मई 25*एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 870 ग्राम अवैध गांजा बदामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि दिनांक 16.05.2025 समय करीब 23.50 बजे थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर सडक से करीब 90 मीटर अन्दर हजारीमल मैदान वृन्दावन से अभियुक्त दिनेश पुत्र गोवर्धन निवासी वस स्टैण्ड के पास वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीव 37 वर्ष को 870 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 276/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
दिनेश पुत्र गोवर्धन निवासी वस स्टैण्ड के पास वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीव 37 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
सडक से करीब 90 मीटर अन्दर हजारीमल मैदान वृन्दावन, दिनांक 16.05.2025 समय करीब 23.50 बजे
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1.मु0अ0सं0 276/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
2.मु0अ0सं0 105/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण-*
870 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 श्री रजत दुबे थाना वृन्दावन मथुरा।
4.का01083 रामपाल थाना वृन्दावन मथुरा ।
5.का0 693 मनीष कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।