मथुरा 13 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.03.2025 को समय 11.55 बजे एक अभियुक्त राहुल पुत्र वालकिशन निवासीगण निषाद मौहल्ला कस्वा व थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 21 बर्ष को नौहझील रोड थाना क्षेत्र शेरगढ से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 66/25 धारा 137(2),87 वीएनएस अभियुक्त राहुल उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*अभियुक्त का नाम व पता -*
राहुल पुत्र वालकिशन निवासीगण निषाद मौहल्ला कस्वा व थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 21 बर्ष,
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 66/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना शेरगढ मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा
2.उ0नि0 प्रशान्त शर्मा थाना शेरगढ जनपद मथुरा
3.उ0नि0 अंकित शर्मा थाना शेरगढ जनपद मथुरा
4.का0 1606 संदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश