मथुरा 13 दिसंबर 2024* 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफ्तार ।*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा द्वारा अभियुक्तगण 1. टिंकू पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव नायल थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष 2. राम कुमार पुत्र हरि शंकर नि0 गांव पचावर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी की 1 बुलट मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ घटनास्थल राया कट से गांव कारव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ दूरी पर से दिनांक 12.12.2024 को समय 23.47 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0सं0…0406/2024 धारा 317(5)/341(2) बी0एन0एस0 2023 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछतांछ विवरण-* अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटरसाईकिल हमने दिल्ली से करीब एक-डेढ महीने पहले चोरी की थी जिसे आज पलवल बेचने जा रहे थे । हम लोग दिल्ली व आस-पास के शहरों से मोटरसाईकिल चोरी करके सस्ते दामों में यू0पी0 व हरियाणा में बेच देते हैं । उक्त बुलट मोटरसाईकिल के संबंध में जानकारी की गई तो उपरोक्त मोटरसाईकिल दि0 27.10.2024/28.10.2024 की रात्रि को नई दिल्ली डी0डी0ए0 फ्लैट काल्का जी से चोरी हुई है जिसके संबंध में मु0अ0सं0 033391/2024 धारा 305(b) बी एन एस 2023 थाना कालका जी नई दिल्ली पर पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. टिंकू पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव नायल थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष
2. राम कुमार पुत्र हरि शंकर नि0 गांव पचावर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
1. मु0अ0सं0…0406/2024 धारा 317(5)/341(2) बी0एन0एस0 2023 थाना राया ।
2. मु0अ0सं0 033391/2024 धारा 305(b) बी एन एस 2023 थाना कालका जी नई दिल्ली।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया, मथुरा
2. उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा
3. है0का0 1608 आदित्य कुमार थाना राया जनपद मथुरा
4. का0 923 मानवेन्द्र थाना राया जनपद मथुरा
5. हो0गा0 1829 ऊदल सिंह थाना राया जनपद मथुरा
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने