March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 13 जनवरी 2025मथुरा कृष्ण नगर बिजली घर पर सरकार द्वारा तीन काले कानून बदलने की मांग की *

मथुरा 13 जनवरी 2025मथुरा कृष्ण नगर बिजली घर पर सरकार द्वारा तीन काले कानून बदलने की मांग की *

मथुरा 13 जनवरी 2025मथुरा कृष्ण नगर बिजली घर पर सरकार द्वारा तीन काले कानून बदलने की मांग की *

मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक

 

 

मथुरा*संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर कमेटी मथुराद्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देश पर आज दिनांक 13 जनवरी 2025 4:30 बजे सायं को महानगर कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर मथुरापर सरकार द्वारा तीन काले कानून का प्रारूप बदलकर पुनः कृषि विपणन पर राष्ट्रीय किसान नीति के मसौदे की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर गगन भेदी नारों के साथ प्रदर्शन करविरोध किया ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सलीम खान एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार द्वारा काले कानून का नया मसौदा तैयार कर कृषि विपणन नीति जो तैयार की है वह नए डब्बे में पुराना माल के जैसा है वह भारत के किसान मजदूर गरीबों के हित में नहीं है साथ ही इस मौके पर रमेश सैनी जी ने एसपी पर तत्काल कानून बनाए जाने की मांग की।
तीन काले कानून का नया मसौदा तैयार कर कृषि विपणन नीति बनाने का प्रतीकात्मक प्रशन जलाकर विरोध करने वालों में सलीम खान रमेश सैनी लुकेश कुमार राही ठाकुर रजनीश कुमार एडवोकेट कुलदीप सिंह बिजेंदर पटेल बसपा नेता विजय सिंह सुरेश चंद चौधरी आशीष जाटव सौदान पेंटर राज बिहारी निषाद विष्णु पंडित आदि मौजूद रहे ।
भवदीय
सलीम खानमहानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत मथुरा मोबाइल 7906 785 475

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.