मथुरा 12 जून* मथुरा/मांट कस्बा के ग्राम बढ़ोंन के वर्तमान प्रधान पर ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है
संवाददाता – मथुरा से कुमारी सोनम ब्रजवासी मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 12 जून* मांट के गांव बाड़ोंन निवासी योगेश पुत्र बच्चू सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है वही सालों से भरी पड़ी पोखर की सफाई करवा कर उसका मलवा छोटे बच्चों के प्राइमरी स्कूल में डालने की शिकायत भी जताई जिसमें बच्चों के भविष्य व उनकी स्वच्छता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया मामले की शिकायत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से की गई है प्रधान पर लगे आरोपों के बाद ग्रामीण दो भाग हो गए हैं एक और जहां कुछ लोग प्रधान पर लगे आरोपों को गलत साबित कर रहे हैं वही गांव के तमाम लोग प्रधान पर लगे आरोपों को सही ठहरा रहे हैं ग्रामीण ग्राम प्रधान के कार्य से नाखुश रहे सच्चाई क्या है यह तो प्रशासन की कार्यवाही के बाद ही तय होगा फिलहाल घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता