मथुरा 11 अप्रैल 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा कम्पाइन द्वारा काटकर चोरी गयी गेहू की फसल सहित अभियुक्त नेत्रपाल उर्फ नेतो को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा रोड गस्त के दौरान एक अभियुक्त 1. नेत्रपाल उर्फ नेतो पुत्र भुल्ले निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष मु0अ0सं0 114/2025 धारा 303(2) / 317(5) बीएनएसएस, थाना शेरगढ मथुरा को कम्पाइन द्वारा काटकर चोरी की गयी आठ प्लास्टिक की वोरी गेहू की फसल के साथ घटना स्थल- औधूता चौराहा से सेही की तरफ लगभग 10 कदम की दूरी से गिरफ्तार/निगरानी मे लिया गया ।अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
नेत्रपाल उर्फ नेतो पुत्र भुल्ले निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान* औधूता चौराहा से सेही की तरफ लगभग 10 कदम की दूरी पर,
*दिनांक एवं समय* 10.04.2025 समय करीब 22:40 बजे
*बरामदगी का विवरणः*– चोरी गयी आठ प्लास्टिक की वोरी गेहू
*अपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0सं0 114/2025 धारा 303(2) / 317(5) बीएनएसएस, थाना शेरगढ मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा
3.का0 05 विनोद कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
हरिद्वार9अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन(नैन) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाली बच्चों से राखी बंधवाई।