मथुरा 10 अक्टूबर 25* झाड फूँक कर लोगो को ठगने वाले एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से झाड फूँक का सामान बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना सुरीर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर झाड फूँक कर लोगो को ठगने वाले दो अभियुक्तगण (1) अब्दुल सत्तार पुत्र अजीम बख्श निवासी ई-117/21 झुग्गी सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी, नार्थ ईस्ट दिल्ली उम्र करीब 44 वर्ष (2) महिला अभियुक्ता को ग्राम सिकन्दरपुर से 51 पुड़िया जिसमें प्रत्येक पुड़िया में एक प्लास्टिक की तेल की शीशी व लोहे का छल्ला, एक पुड़िया में 19 लोहे के छल्ले, एक 250 ग्राम की पानी बिसलरी की बोतल एवं वाहन गाडी सं0 DL 1C X 7941 के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एवं अभियुक्ता से बरामदगी के आधार पर थाना सुरीर पर मु0अ0सं0 257/2025 धारा 318(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता —-*
1.अब्दुल सत्तार पुत्र अजीम बख्श निवासी ई-117/21 झुग्गी सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी, नार्थ ईस्ट दिल्ली उम्र करीब 44 वर्ष ।
2.महिला अभियुक्ता ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
ग्राम सिकन्दरपुर से, दिनांक 10.10.2025 को समय करीब 09.23 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0सं0 257/2025 धारा 318(2) बीएनएस थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण—*
1.51 पुड़िया जिसमें प्रत्येक पुड़िया में एक प्लास्टिक की तेल की शीशी व लोहे का छल्ला
2.एक पुड़िया में 19 लोहे के छल्ले
3.एक 250 ग्राम की पानी बिसलरी की बोतल
4.वाहन गाडी सं0 DL 1C X 7941
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण—-*
1.थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 विनोद यादव थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1008 अवधेश कुमार भदौरिया, थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
4.का0 802 आशीष कुमार, थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
5.म0का0 36 रश्मि थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।