मथुरा 07 नवम्बर 2024*थाना छाता पुलिस व थाना कोसीकलाँ द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक छाता व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ द्वारा गठित टीम की संयुक्त कार्यवाही से थाना छाता पर पंजीकृत मु0अ0स0407/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त सलीम जाफर पुत्र इस्माईल उर्फ बिल्ला निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा को आज दिनांक 07.11.2024 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को अभियुक्त उपरोक्त के मसकन से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
सलीम जाफर पुत्र इस्माईल उर्फ बिल्ला निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा उम्र 35 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनाकं व समय:-*
अभियुक्त का घर ग्राम हाथिया थाना बरसाना मथुरा, दिनांक 07.11.2024 समय13.00 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
1.मु0अ0सं0 338/23 धारा 406/420/411/120बी भा0द0वि0 थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 343/23 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना छाता जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 407/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.प्र0नि0 श्री अजीत सिंह थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
3.का0 410 निकलेश कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
4.का0 1899 अनुज कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद जनपद मथुरा ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें