July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा।गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर का विद्यालय बना बीमारियों का अड्डा,

मथुरा।गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर का विद्यालय बना बीमारियों का अड्डा,

मथुरा।गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर का विद्यालय बना बीमारियों का अड्डा,

प्राथमिक विद्यालय में भरे पानी के बीच ईंटे बिछा कर क्लास में जाते दिखेे विद्यार्थी

रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति इतनी खराब है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक अंगूरी देवी ने यह तक कह दिया की विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहते हैं पर यह तो हॉस्पीटल बना हुआ है विद्यालय में सुधार लाने के लिए हम लैटर बीएसए सुनील दत्त को भेज चुके है पर अभी तक कोई सुविधा विद्यालय के लिए नही प्राप्त हुई पूरे मैदान में पानी भरा हुआ है और बच्चों की पढ़ाई पानी के कारण अस्त-व्यस्त हो रही है जिसमें बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था ठीक रूप से नहीं हो पा रही है 150 विद्यार्थियों की संख्या है उसी के साथ में एक रूम में दो क्लास चलाते है अध्यापकों को बच्चों के लिए शिक्षा देने में बहुत ही परेशानियां झेलनी पड़ती हैं वहीं के रहने वाले पुष्पेंद्र चौधरी का कहना है कि विद्यालय में पानी भरने से बीमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है स्कूल में पानी भरने का कारण पास में बना बम्बा बताया गया

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.