October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर23सितंबर24*मैजिक शो में जादू के माध्यम से अभिषेक जादूगर ने कराया मनोरंजन।

मऊरानीपुर23सितंबर24*मैजिक शो में जादू के माध्यम से अभिषेक जादूगर ने कराया मनोरंजन।

मऊरानीपुर23सितंबर24*मैजिक शो में जादू के माध्यम से अभिषेक जादूगर ने कराया मनोरंजन।

मेला जल विहार से पुरातन संस्कृति की पहचान होती है जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मैजिक शो में जादू के माध्यम से अभिषेक जादूगर ने कराया मनोरंजन।

झांसी। रानीपुर- नगर पंचायत के तत्वावधान में आज कार्यक्रम स्थल नवीन सब्जी मंडी स्थित मंच पर मैजिक शो (जादूगर) का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कानपुर से आए अभिषेक वर्मा जादूगर ने जादू के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मैजिक शो कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथि जयशंकर देवलिया सांसद प्रतिनिधि, चेयरमैन मीना अयोध्या प्रसाद खरका, पूर्व पार्षद राजाराम कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश राय, अनुराग गुप्ता का कार्यक्रम संयोजक पार्षद नितिन कुशवाहा, धर्मेंद्र नकड़ा, वीणा सिरधर, भगवती रतमेले, रंजन चंद्रशेखर अहिरवार ने पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से नगर में भाईचारा कायम रहता है। धार्मिकता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की अलग पहचान है। पिछले दिनों कावड़ यात्रा इसका उदाहरण है जिसमें मुख्यमंत्री ने कांवड़ियो के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्पों की वर्षा की थी। मेला जलविहार परंपरा बुंदेलखंड की प्राचीन परंपरा है यह सैकड़ों वर्षों से अनवरत रूप से चली आ रही है। ऐसी परंपरा से संस्कृति और संस्कार मिलते हैं तथा पुरातन संस्कृति की पहचान होती है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए नगर पंचायत की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि रानीपुर से मऊरानीपर जाने वाली बरियाबेर सड़क शीघ्र बनेगी। यह सड़क आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसका कार्य जल्दी शुरू होगा। मैजिक शो कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा जादूगर कानपुर ने जादू के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन कराया। उन्होंने हाथ की सफाई कर कागजो की जलती डिब्बी से कबूतर निकाल कर लोगों के द्वारा वाहवाही लूटी। वहीं सफाई का नमूना प्रस्तुत कर एक संदूक से लड़की को दिखाया जिस पर लोगों ने तालियां बजाईं तथा जादू की सफाई से तमाम डिजाइन के फूल, छतरी गुलदस्ते आदि दिखाएं जिसे लोगों ने खूब सराहा तथा कार्यक्रम का आनंद उठाया। जादूगर के साथ आए तमाम कलाकारों ने भी मनोरंजन कराया। इस अवसर पर पार्षद मणीन्द्र राय, दीपक अहिरवार, रामकुमार बमोरया, गोल्डी रतमेले, आशीष राय, गोविंदास इटैलया, कमलदीप राय, सुनील राय, मनोज मऊटा, हरचरन खरका, पुष्पेंद्र खरका, हरिश्चंद्र खरका, बृजलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.