मऊरानीपुर1जुलाई* एसडीएम ने किया विद्यालय देवरीघाट का औचक निरीक्षण।
मऊरानीपुर (झांसी)। शनिवार को मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा ने ग्राम पंचायत देवरीघाट में स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा जिसमें उन्हें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। निरीक्षण के दौरान शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति तथा मिड डे मील आदि से संतुष्ट नजर आए। वही प्रधानाध्यापक रामकुमार पटेल ने एसडीएम को बताया कि आंगनबाड़ी तथा जूनियर हाईस्कूल एक ही परिसर में संचालित है लेकिन विद्यालय में पेयजल के लिए हैंडपंप नही लगा है। जिससे शिक्षक, छात्र, मिड डे मील बनाने वाली रसोईया आदि पीने के पानी के लिए दूर तक भटकते हैं। साथ ही विद्यालय का कार्याकलप नही कराया गया है। जिसका मांग पत्र अनेकों बार भेजा गया फिर भी जिम्मेदार द्वारा कार्य नही कराया जा रहा है। वही सावन के तीसरे सोमवार के चलते देवरी बांध का एसडीएम मृत्युंजय मिश्रा ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा जिसमें उन्होंने नदी घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं गोताखोर हो आदि से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश अधिनस्थों को दिए।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,