मऊरानीपुर । आद्रा नक्षत्र निकल जाने के बाद भी खेती के मुताबिक मौसमी वर्षा नही होने से क्षेत्र के अनेक ग्रामों के किसान समय से खरीफ की फसलों को नही बो पाने से तथा जिन किसानों ने मूंगफली, मूंग, उर्द, तिल आदि का बीज खेतों में बो दिए है लेकिन फसलों के अनुसार पानी नही बसरने से क्षेत्र के किसान चिंतित है तथा ईश्वर से इस साल अच्छी बरसात की प्रार्थना कर रहे है।
ग्राम भण्डरा के किसान बालकृष्ण पटेल का कहना है कि आद्रा नक्षत्र के चलते एक सप्ताह पूर्व दो कुंतल से अधिक मूंगफली का बीज खेतों में बो दिया था लेकिन मौसमी वर्षा फसल के मुताबिक नही हो रही है जिससे फसल का जमाव ठीक तरह से नही हो रहा है।
ग्राम खिलारा के किसान तुलसीदास पाल का कहना है कि खरीफ की फसल बोने लायक समय से वारिस नही होने से गांव किसान परेशान है तथा जिन किसानों ने जोखिम उठाकर बीज खेतों में डाला दिया है वह भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि अच्छी बरसात हो जाय जिससे किसान की मेहनत बेकार नही जाय।
विजय श्रीवास का कहना है कि घर के अलावा अन्य खेत भी कटती पर लेकर तीन कुंतल मूंगफली का बीज तथा उर्द, मूंग,तिली की भी खेती कर रहे है लेकिन फसलों के अनुसार मौसमी पानी नही गिरने से फसलों में वृद्धि नही हो रही है।
जयराम चढार का कहना है कि पिछले कई वर्षो से मौसमी बरसात समय से नही होने से क्षेत्र का किसान जून माह के अंतिम सप्ताह से लेकर छः जुलाई तक फसलों का बीज खेतों में नही बो पाने फसलों में पैदावार हर वर्ष घटती जा रही है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भण्डरा में बिजली कनेक्शन के अनुसार अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर नही लगे होने से आये दिन सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आती रहती है। जिससे आटा चक्की ठीक तरह से नही चल कनेक्शन धारी परेशान रहते है। वही बिजली की अघोषित कटौती के चलते क्षेत्रवासी उमस भरी गर्मी में परेशान है। भण्डरा निवासी आटा चक्की कनेक्शन धारी संतराम पटेल का कहना है कि प्रतिदिन लाइन फाल्ट होते रहने से तथा ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है जिससे दो फेस आने से चक्की नही चलने से व्यापार में घाटा हो रहा है। कंप्यूटर आपरेटर मोनू पटेल का कहना है कि रोस्टर के अलावा घंटों बिजली की कटौती के चलते बिजली उपकरण नही चलने से परेशानी हो रही है वही लाइन मैनों की मनमानी के कारण सभी क्षेत्रवासी परेशान है।
मऊरानीपुर । हर घर नल एवं घर घर जल योजना अंतर्गत गांवों में कार्यदाई संस्था द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से पीडब्ल्यूडी की सड़क तथा ग्रामों की पक्की रास्तों को आधा अधूरा खोदकर छोड़ दिया गया क्षेत्रवासियों ने खोदी गई ग्राम पंचायतों की सड़कें एवं पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत संबंधित विभाग से कराए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा के प्रधान चरन सिंह बुंदेला,राजू कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, ओमपाल, छत्रपाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के अलावा पठा ढकरवारा संपर्क मार्ग की डामरीकृत सड़क को कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से पाइप लाइन डालने के लिए खोद दिया गया है। जिससे बरसात होने पर सड़क पर मिट्टी फैल गई है जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को आवागमन के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी तरह खिलारा, कदौरा, धायपुरा, परसारा, सिद्धपुरा, पहाड़गंज आदि ग्रामों में हर घर एवं घर घर नल के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था ने जेसीबी मशीन से पक्की सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों को घरों तक पहुंचने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से खुदी पड़ी गलियों को सही कराये जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम पुरवा में खकौरा घाट से संबंधित बालू ठेका द्वारा पुरवा गांव में बालू का भंडारण किया जा रहा है। जिसमें बालू एकत्र करने में लगे ओवरलोड डंफरों ने हाल में क्षेत्र पंचायती निधि से निर्मित सीसी सड़क, पक्की पुलिया एवं विद्युत पोल को आवागमन करने वाले बालू के ट्रकों ने रात्रि में क्षतिग्रस्त कर दिया है। जबकि हाल ही में बनाई गई सड़क का भुगतान भी ठेकेदार को नही हुआ है। जिससे संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने बालू एकत्र कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
मऊरानीपुर । वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम खिलारा स्थित कारस देव तथा हरदौल मंदिर प्रांगण पाल दंपत्ति द्वारा फलदार वृक्ष रोपे गए।
मऊरानीपुर । ग्राम भदरवारा स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में गुप्त नवरात्र के चलते चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन विधासागर शुक्ल की अध्यक्षता में तथा मुख्य यजमान ममता कमलेश मोर की मौजूदगी में संपन्न हुआ। हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ गुप्त नवरात्रि के ध का समापन किया गया। इस दौरान पूरनलाल, सुरेशचंद्र, जगदीश, भगवत नारायण मोर, गोविन्ददास, महेश चंद्र मोर, संतोष पवन, उमेश, रामेश्वर चौरसिया, अखलेश, वृषभान, राजकुमार, मोहन साहू, किशोरीलाल पटेल,मोनू डेंगरे, रामकुमार मोर, राजीव, विजय, उमाशंकर मिश्र,अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

More Stories
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*