मऊरानीपुर06अगस्त*रपटा ऊंचा कराया जाए साधुलाम।
मऊरानीपुर (झांसी) । ग्राम पंचायत नयागांव, खरकमाफ के मध्य से निकली कुडार नदी के संपर्क मार्ग पर बना नीचा रिपटा लहचूरा बांध के फाटक बंद होने के चलते धसान नदी के पानी का बुथाव बढ़ जाने से दोनों ग्रामों के संपर्क मार्ग पर बना नीचा रपटा जलमग्न हो जाने से आवागमन बाधित हो गया जिससे नयागांव के ग्रामीणों को मऊरानीपुर एवं खरकामाफ के ग्रामीणों को भंड़रा बैंक आने जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। नयागांव प्रधान साधुराम अहिरवार ने संपर्क मार्ग पर कुडार नदी पर बने रपटा की ऊंचाई व सुरक्षा पट्टियां पीडब्ल्यूडी विभाग से बनवाए जाने की मांग की है।
More Stories
सहारनपुर25जनवरी25*चोरी की स्कूटी सहित वाहन चोर को सदर बाज़ार पुलिस ने किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर25जनवरी2025*जनपद सहारनपुर से सभी थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट
अजमेर25जनवरी25*हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है।