मऊरानीपुर04अगस्त*रास्ते में लगे बिजली के खंभे।
मऊरानीपुर ( झांसी)। निकटवर्ती ग्राम ढ़कवारा के फूलपुरा में मनरेगा अंतर्गत चकरोड पर मिट्टी डालकर खेतों के लिए रास्ता बनाई जा रही है। लेकिन बिजली के खंभे बीच रास्ते में पड़ने से ग्रामीणों ने बिजली विभाग से पोलों को हटाकर साइट से लगाए जाने तथा गांव के जर्जर तारों को बदलने व गौशाला के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज लाइन के तारों हटाए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर विकास खंड के ग्राम ढ़कवारा के प्रधान अशोक कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि फूलपुरा के आगे मनरेगा योजना अंतर्गत सरकारी सेक्टर पर मिट्टी डालकर रास्ता बनाई जा रही है लेकिन रास्ते में बिजली के कई खंभे पड़ने से किसानों को ट्रेक्टर व अन्न वाहन निकालने में दिक्कत होने लगी है जिससे बिजली विभाग से बीच रास्ते में पड़ने वाले पोलों को एक साइड में लगाये जाने के साथ ढ़करवारा गांव के जर्जर तारों को बदलने एवं गौशाला के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज लाइन के तारों को हटाए जाने की मांग अधिकारियों से की है।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,