मऊरानीपुर झाँसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक
मऊरानीपुर झांसी। 10 सितंबर 2024 परिषदीय विद्यालयों में हुए कार्यक्रम।
झांसी। विल्सन ग्रीन इंडस्ट्री संस्था के प्रतिनिधि अंशुल सिंह, विजय सिंह परिहार द्वारा कंपोजिट विद्यालय नयागांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय धायपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय बरुआमाफ में अध्यनरत विद्यालयों में कला प्रतियोगिता, के साथ साथ स्कूली विद्यार्थियों को जल शपथ दिलाई के अलावा जल को बचाने के उपाय बताए गए। वही आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ को पोशाआहार के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ में पानी से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रऊफ खां, अमित तिवारी, जयसिंह वर्मा, आशाराम आर्य, कपिल देव, महेश दत्त आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…