भुवनेश्वर/कटक:30मार्च25*ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन के डिब्बाें के पटरी से उतरने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। शुरुआती जानकारी में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई।इसमें SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए है। रेलवे की ट्रेन नंबर 12551 डिरेलमेंट का शिकार हुई।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*