भिण्ड22जुलाई24*उद्योगों (इकाईयों) द्वारा किये गये अतिक्रमण पर उद्योग विभाग द्वारा की गई कार्यवाही*
*भिण्ड 22 जुलाई 2024/*
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा उद्योग आयुक्त, उद्योग संचालनालय एवं कलेक्टर भिण्ड के आदेशानुसार अर्द्ध शहरी औद्योगिक संस्थान, भिण्ड में मैसर्स वैष्णों गत्ता प्रेस उद्योग, भू-खण्ड क्र. 15, मैसर्स राज ट्रेडर्स, भू-खण्ड क्र. 111 का भाग ए, मैसर्स प्रज्ञा पाइप उद्योग, भू-खण्ड क्र. 61, मैसर्स बी. एस. नेचुरल ऑयल इण्डस्ट्रीज, भू-खण्ड क्र. 115ए, मैसर्स बालाजी वुडन इण्डस्ट्रीज, भू-खण्ड क्र. 15 का भाग आदि को अतिक्रमण संबंधी नोटिस तथा 4 बंद इकाईयों (मैसर्स राजावत स्टील फेब्रीकेशन भू-खण्ड क्रमांक 17, मैसर्स शिवम् इण्डस्ट्रीज, भू-खण्ड क्रमांक 47, मैसर्स श्री साँई कन्स्ट्रक्शन, भू-खण्ड क्रमांक 17 का भाग ‘ए’, मैसर्स सोनी पानी पाउच, भू-खण्ड क्रमांक 38) को निरस्त किया गया। लहार रोड़ पर स्थित ऐमेनिटीज के सामने स्थित गुमटियों/दुकानों द्वारा किये अतिक्रमण को हटाने हेतु भी 3 दिवसीय नोटिस जारी किये गये।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।