भिण्ड12जुलाई24*आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर चला नगर पालिका लहार का बुलडोजर*
लहार-भिंड जिले के लहार में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर आज नगर पालिका का बुलडोजर जमकर गरजा जानकारी के अनुसार लहार नगर में उदयप्रताप सिंह उर्फ राजा बाबू सेंगर के द्वारा किए गए आम रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई हालांकि अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान प्रशासन से अतिक्रमण हटाने को लेकर हल्की झड़प भी हुई लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सीएमओ लहार थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M