भिण्ड12जुलाई24*आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर चला नगर पालिका लहार का बुलडोजर*
लहार-भिंड जिले के लहार में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर आज नगर पालिका का बुलडोजर जमकर गरजा जानकारी के अनुसार लहार नगर में उदयप्रताप सिंह उर्फ राजा बाबू सेंगर के द्वारा किए गए आम रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई हालांकि अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान प्रशासन से अतिक्रमण हटाने को लेकर हल्की झड़प भी हुई लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सीएमओ लहार थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?