September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड10अगस्त24💥लहार मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री जी ने अपनी सोशल मीडिया पर किया प्रेस नोट जारी💥

भिण्ड10अगस्त24💥लहार मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री जी ने अपनी सोशल मीडिया पर किया प्रेस नोट जारी💥

भिण्ड10अगस्त24💥लहार मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री जी ने अपनी सोशल मीडिया पर किया प्रेस नोट जारी💥

लहार भाजपा मंडल अध्यक्ष *सुभाष अग्निहोत्री जी* ने पूर्व विधायक जी से कहा जब आप गलत नहीं थे फिर आपने अपने निज निवास वैशपुरा पर आम रास्ता क्यों रोक रखा था आप गलत नहीं थे तो लाल सिंह पैलेस के बगल से जो रोड किसानों के खेत में जाती है उसे पर दीवार क्यों बना रखी थी।

सुभाष अग्निहोत्री जी ने कहा एक बात समझ में नहीं आ रही क्षत्रिय पहले परेशान थे या अब क्योंकि उस टाइम कोई क्षत्रिय आबाज तक नही उठा सकता था मतलब आपके विरोध में आज सभी स्वतंत्र है और खुले आम आपको आपकी करतूते याद दिला रहे है आपने अपने चहेतों के अलावा किसी की कोई समस्या परेशानी हल नहीं की सिर्फ चंद नजदीक लोगो के अलावा और आगे क्या लिखे आपने कहा की एक इंच भी जगह हमने नही कब्जा की तो फिर बेसपुरा जो आपका निज ग्राम है आम रास्ता जो करीब 20 साल तक रोकरखी बो किसने रोक रखी थी शायद बो भी वर्तमान जनसेबकबिधायक जी ने रोक रखी थी और जो लालसिंह पैलेस की किचन के बगल में खेत वाले की रास्ता भी शायद वर्तमान विधायक जी ने रोक रखी थी और अगर ये दोनो जगह कब्जा नहीं था मतलब आप सही थे तो फिर रास्ता में बनी सीढ़िया रातों रात क्यों तोडली लालसिंह पैलेस के बगल की दीवाल फिर रातोरात फिर तोड़ ली और आप कहते है की एक इंच जमीन नही दबाई जब आपके पास कुछ नहीं बचा आप चुनाव भी हार गए और क्यों हारे आपने खुद स्वीकार किया है इसलिए अब ये बेचारे मझतोरा मोहल्ला वाले अनुसूचित जाति के भाइयों का क्या दोष है इनका भी रातों रात रास्ता क्यों नहीं खोल देते आज सैकड़ों क्षत्रिय बंधु खुले आम आपको और आपकी नीतियों को गलत बता रहे हैं और यह बात खोकली नहीं है कि आपके विरोध में विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी प्रचंड मतों से वर्तमान विधायक जी और भाजपा को मजबूती प्रदान कर विजय दिलाई अब आपके चन्द चहेतों के अलावा कोई आपके साथ नही है क्योंकि वर्तमान विधायक जी कभी भी अपने आपको विधायक नही मानते वह हमेशा जनता के बीच में सच्चे जन सेवक के रूप में रहना चाहते हैं कार्य करना चाहते हैं और क्षेत्र के संपूर्ण विकास के अलावा उनका कोई मकसद कोई दूसरा इरादा नहीं है ना ही भ्रष्टाचारी और ना ही जातिवाद ना ही भाई भतीजाबाद सिर्फ विकास की बात जनता के साथ आपके 33 साल में जो भ्रष्टाचार किया गया है उसे लहार विधानसभा को काफी नुकसान हुआ है कांग्रेस कार्यकाल में बनी हुई सरकारी इमारतें रोडे फुटपाथ डिवाइडर नाला केवली कारण जो भी जितने भी विकास के कार्य हुए हैं उन सभी में पर्याप्त भ्रष्टाचार हुआ है जिसके कारण पूरे विधानसभा में विकास कार्य शोपीस बनकर रह गए हैं अगर हम आपके बारे में लिख ने बैठ जाए तो फेस बुक कम पड़ जाएगी अब जब लहा र में विकास की गंगा बहने को तैयार है तो आपको घबराहट हो रही है आप कह रहे हैं कि हम गर्रा गए थे यह केवल गर्रपान ही नहीं निकला आपका घमंड भी हारा जो आप कहते थे कि हमें वोट नहीं चाहिए आप,,, डाल लो आज आपका बो नकाब भी हट गया आप न क्षत्रियों के न अन्य किसी समाज के हितेसी है आपको सभी तरफ से हतासा और निराशा ही मिलेगी
आप वर्तमान जनसेवक विधायक जी से सिर्फ इसलिए परेशान हो क्योंकि उन्होंने जो क्षेत्र और सर्व समाज को लेकर जो विकास की योजनाएं हैं कार्य करने की मंशाबनाई है उससे क्षेत्र को नई दिशा नई पहचान मिलेगी जो आप जैसे घमंडी और बनावटी नेता है उनकी हमेशा के लिए छुट्टी तय है अब आप भजन करो आज आप रेत की बात करते हो तो जब आप मंत्री थे तब आपने झूठी नदी बचाओ यात्रा निकाली और स्वीकार किया था कि हम अवैध के उत्खनन को नहीं रोक पाए जिसके लिए आपने अपने शासन को दोषी ठहराते हुए जनता से माफी भी मांगी थी अब जब हमारे सच्चे जन सेवक ने प्रशासन से मिलकर रेट बंद करवा अवैध उत्खनन बंद करवा लिया
अब आप यहां भी झूठे साबित हो रहे हो की हमने कभी रेत नही चलवाई अगर आप चाहते ईमानदारी से तो कभी भी अवैध उत्खनन नही हो सकता था यहां भी आपने भोली भाली जनता को गुमराह किया
रेत को लेकर आप कभी कहते हो कि विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं रेत के कारण कभी कहते हो कि अवैध उत्खनन हो रहा है आपको यही पता नहीं है कि आप क्या कह रहे हैं अब आपको मान लेना चाहिए की कोई भी ऐसा काम नहीं है जिसको प्रशासन ना बंद कर सके बस नियत साफ होनी चाहिए झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं चलता
ईश्वर सबका भला करें सबका मंगल हो ऐसी हमारी ईश्वर से प्रार्थना है
अब आप प्रशासन पर झूठे आरोप प्रत्यारोप कर जो दबाब की राजनीति कर रहे हो यह नही चलेगी जब तक आप विधायक थे तब तक सब गड़बड़ चलता रहा अब सच्चाई की बात होगी क्योंकि अब सच्चा जनसेवक विधायक क्षेत्र को मिल गया है अब आप सच्चे जनसेवक पर कोई झूठा आरोप नहीं लगा सकते भ्रष्टाचारी का आरोप नहीं लगा सकते तब आप जातिवादी की राजनीति पर उतर आए और सर्व समाज को हासिए पर रख दिया

*सुभाष अग्निहोत्री* भाजपा मंडल अध्यक्ष लहार

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.