September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर31अगस्त24* दुकान को तोड कर क्षतिग्रस्त करके ध्वस्त किया मकान मालिक ने

भागलपुर31अगस्त24* दुकान को तोड कर क्षतिग्रस्त करके ध्वस्त किया मकान मालिक ने

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर31अगस्त24* दुकान को तोड कर क्षतिग्रस्त करके ध्वस्त किया मकान मालिक ने

भागलपुर बिहार में ततारपुर थाना अंतर्गत मकान मालिक विकास प्रसाद डीडवानिया एवं प्रकाश डीडवानिया के द्वारा तातारपुर थाना के सहयोग से छोले भटूरे की दुकान को पूरी तरीके से अंदर से ही तोड़ दिया गया जबकि छोले भटूरे की दुकान का केस अभी न्यायालय में लंबित है अभी तक उसका कोई जजमेंट नहीं हुआ है रोशन कुमार का कहना हुआ की मेरा टाइटल सूट नंबर 15/2015 तृतीय मुंशी भागलपुर के न्यायालय में चल रहा है लेकिन 29 8.2024 को दिन में करीबन 12:00 बजे विकास डीडवाना एवं प्रकाश डीडवाना दोनों पिता बद्री प्रसाद डीडवानिया मोहल्ला भगवान महावीर प्रसाद लेने थाना तितरपुर के अंतर्गत कुछ सामाजिक तत्वों के सहयोग से छोले भटूरे की दुकान तोड़कर बर्बाद कर दिया दुकान के बाहर सेक्टर में ताला भी अपना लगा दिया और छठ एवं दीवाल को तोड़कर ध्वस्तु भी कर दिया उसे दुकान में मेरा समान काउंटर रुपया नगद गैस सिलेंडर चूल्हा ड्रम सीलिंग फैन कुर्सी टेबल फ्रिज अल्युमिनियम की कढ़ाई बाल्टी जग मिक्सी मशीन ट्यूब लाइट प्रकाश कुमार डीडवानिया एवं विकास कुमार डीडवानिया को बोल कि आप लोग मेरा दुकान क्यों तोड़ रहे हैं इस पर विकास डीडवानिया एवं प्रकाश डीडवानिया मुझे बोले की टाइटल सूट एक्सक्लूजन मुकदमा नंबर 15/ 15 में द्वितीय मुंशी के यहां से निर्णय हो गया है यह बात बिल्कुल गलत रोशन कुमार ने साबित की द्वितीय मुंशी न्यायालय में बिना टाइटल एजुकेशन मुकदमा करके बिना कोर्ट के आदेश के मेरा छोले भटूरे का दुकान को तोड़ दिया और एक गंभीर अपराध भी है ये। जब रोशन कुमार यह वारदात होने के बाद तातारपुर थाना में अपनी उपरोक्त बातों की सूचना देने गए तो तेतरपुर थाना पुलिस ने उन्हें गाली गलौज देखकर एवं बिना मेरे आवेदन लेकर वहां से भगा दिया और ततारपुर पुलिस मुझे बोला कि जो करना है करो तुमको जेल भेज देंगे। रोशन कुमार पिता शंकर शाह ने वरीय अधीक्षक भागलपुर को अपना आवेदन दिया और बड़ी अधीक्षक ने बोला कि जो तातारपुर थाना में बोल दिए हैं फोन करके अभी तक कोई कार्रवाई आवेदन देने के बाद नहीं की गई है रोशन कुमार बहुत ही परेशान है दुकान को लेकर और उनके पास दुकान का एग्रीमेंट भी किया हुआ है जबकि यह न्यायालय में लंबित दुकान का केस है बगल वाली दुकान जो कि पूनम सालों के नाम से है उसे पर जजमेंट हुआ है उसी के ग्राउंड पर छोले भटूरे के दुकान को तोड़ दिया गया। जबकि पूनम सालों का बात संख्या 22/ 2016 औऱ 26 /2016 है जो की न्यायालय में इसका जजमेंट हुआ है जो जीवन लाल शर्मा उर्फ ठाकुर दूसरे मृत्युंजय शर्मा उर्फ ठाकुर संजय कुमार ठाकुर उर्फ शर्मा तीनों भाई हैं जिसका जजमेंट 27 7 2023 को हुआ है। उसी के आधार पर शंकर शाह की दुकान को जजमेंट किसी और दुकान(पूनम सैलून) का मकान मालिक और थाना के मदद से मिलकर तोड़ा गया किसी और के दुकान को क्षतिग्रस्त किया गया बुरी तरीके से।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.