January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर30जून2023*मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचे*

भागलपुर30जून2023*मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचे*

 

भागलपुर30जून2023*मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचे*

भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।

*श्रावणी मेला में कांवरियों को रेलवे विभाग के द्वारा सारी सुविधा एंव श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिनिधि चलने का लिया गया निर्णय| डीआरएम विकास कुमार चौबे*
भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे स्पेशल सैलुन से पहुंचे| इस दौरान बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, स्टेशन अधिक्षक दिपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज पियूष कुमार, एसएम राजेश बिहारी भारती के द्वारा भव्य स्वागत किया गया| इस दौरान बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने रेलवे स्टेशन रोड जर्जर होने पर दुरुस्त करने की मांग, रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन का समय सारणी की सुचना पुरे शहर में होडिंग बोर्ड लगाकर देने की मांग, रेल यात्रियों एंव कांवरियों को ठहरने के लिए जगह बढाने की मांग किया गया इन सभी विंदुओं पर डीआरएम विकास कुमार चौबे ने जल्द कार्य होने की बात कही गई| इस दौरान डीआरएम विकास कुमार चौबे ने मिडिया को बताया कि कांवरियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है| सभी ट्रेन का ठहराव एंव श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को प्रतिनिधि करते हुए सालों भर चलाने का निर्माण लिया गया है कि बात कही| साथ ही कांवरियों की सुरक्षा के लिए हर समय स्टेशन में रेल पुलिस बल तैनाती रहने की बात कही| इस दौरान रेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे|

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.