भागलपुर30जून2023*काँवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्णतयः सजग।
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में 11 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है। शिविर में किस तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त करने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सिंह सुल्तानगंज पहुंचे। वही स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद उनके द्वारा रेफरल अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद सीएस डॉ अंजना कुमारी एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल से संयुक्त सचिव ने मेडिसिन इंडेक्स की जानकारी प्राप्त की। मुख्यालय रवाना होने से पूर्व उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इधर सीएस ने बताया कि दो महिने की इस मेले में डाक्टर एवं पारा स्टाफ की दो टीमें बनाई गई है,जो 15-15 दिन 24 घंटे स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर कांवरियों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
More Stories
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।