भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर29मार्च24*पाइपलाइन बिछाने में रोड का हुआ बुरा हाल जनता हुई परेशान
भागलपुर बिहार में वार्ड नंबर 44 बंधू नेग लेन मुगलपुरा जिसके वार्ड पार्षद कहकशां प्रवीण पति शेर खान के द्वारा कहना हुआ कि पैन इंडिया को नगर निगम भागलपुर के द्वारा आदेश अनुसार गली-गली में पानी के लिए पाइप लाइन रोड काटकर पाइप बिछाया जा रहा है ,जिसके कारण रोड की स्थिति इस प्रकार नाजुक हो गई है कि पूरी जनता परेशान है पैन इंडिया के विशाल कुमार और मोहम्मद नदीम जो कि ठेकेदार हैं उनके द्वारा रात्रि में 28 मार्च 2024 को बंधु नेग लेन मुगलपुरा में रोड पर पतली परत देकर ढाला जा रहा था , लेकिन लोगों का कहना हुआ कि यह परत से क्या होगा 10 दिन के बाद यह भी 10 जाएगा लेकिन ठेकेदार लोग तत्काल में लोगों के बोलने पर जब आक्रोशित लोग परेशान होकर उस ठेकेदार को बोला गया तो तत्काल में काम उसने रोक दिया इसकी सूचना मोहल्ले वालों ने अपने वार्ड पार्षद शेर खान पति कहकशां प्रवीण को जाकर के बोल तो वहां वार्ड पार्षद 44 के भी आए और उन्होंने देखा कि यह सही बात है और उन्होंने कहा कि इसकी सूचना में नगर निगम को नगर आयुक्त को लिखित रूप में दूंगा की सही से रोड की मरम्मत हो आने वाला रमजान (ईद ) का त्यौहार भी है जिसके कारण लोग बहुत परेशान है रोड पर जल जमाव पूरी तरीके से हो जाता है कीचड़ भी हो जा रहा है, बहुत लोगों का तो कहना हुआ कि कितने लोग इसमें ठोकर खाकर के गिर जाते हैं चोट भी लग जाती है बंधु नेग लेन मुगलपुरा में पीसीसी रोड को काटकर पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया गया है और उसके ऊपर पतली परत देकर ढालने का काम किया जा रहा है। लेकिनआक्रोशित लोग ने ठेकेदार को बोला कि पीएससी डालिएगा तभी काम शुरू कीजिए।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*