भागलपुर27जून2023*पुण्य तिथि पर कर्मचारी नेता जगदीश को दी गयी श्रद्धांजलि*
27 जून, मोहनपुर, नाथनगर
पूर्व मजदूर-कर्मचारी नेता जगदीश दास की तीसरी पुण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर स्थानीय मोहनपुर स्थित जगदीश-बौधी स्मृति आवास में सोमवार को उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी तस्वीर के समक्ष कैंडिल जला कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
ऐक्टू के राज्य सचिव व भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने उनकी यादों को साझा करते हुए मौके पर कहा कि आदरणीय जगदीशजी बहुत ही भद्र व सज्जन व्यक्ति थे। उन्होंने कर्मचारियों के व्यापक हित के लिए हमेशा संघर्ष किया। राज्य में चकबंदी विभाग का कामकाज बंद हो जाने के बाद विभागीय कर्मचारियों के समायोजन संघर्ष में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ-गोपगुट के सम्मानित जिला अध्यक्ष व भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल ने कहा कि माननीय जगदीशजी अपनी वर्गीय जरुरतों की बेहतर समझ रखते थे और सदा मजदूरों-कर्मचारियों की एकजुटता और मजबूती के लिए प्रयासरत रहते थे।
असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि वे अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार व सजग रहे। आमलोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और उदारता अनुकरणीय हुआ करती थी। वे बहुत ही विनम्र स्वभाव के थे।
स्मृति कार्यक्रम में ऐक्टू के राज्य सचिव व भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमिला देवी, महेश प्रसाद दास व कविता देवी, मितेश कुमार व सपना देवी, रविकिशन कुमार, सोमराज कुमार, सपना कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, आदित्य, सृष्टि, साक्षी, साजन आदि शामिल हुए।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है