ब्रेकिंग न्यूज़
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25नवम्बर24*सिलेंडर ब्लास्ट में पिता पुत्र की मौत: शॉर्ट सर्किट की आग को बुझाने गया था पिता पुत्र घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट रेस्टोरेंट में हुआ हादसा दोनों की मौत
भागलपुर में सोमवार की अहले सुबह घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट में हुआ। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट की वीडियो भी सामने आई है जहां पर देखा जा रहा है कि वहां एक मिनट के अंदर पहले शॉर्ट सर्किट से आग भयावह हुआ उसके बाद गेट खोलकर आग बुझाने जा रहे दो शख्स जब गेट के करीब पहुंचा तो घरेलू सिलेंडर विस्फोट हो गया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा का इलाज के लिए ले जाने के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हुआ। मरने वाले की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरूकर दी। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया की शॉर्ट-सर्किट होने के वजह से घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग थी। आगजनी के थोड़ी देर बाद घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो जाती है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी होता है उन्होंने आगे बताया कि हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है। लोगों ने बताया कि धमाके का आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में गूंजा, हालांकि समय रहते पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया था। लेकिन, घायल की जान नहीं बच सकी। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।