भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर24अक्टूबर23*कई एएसआई की प्रोन्नति होने पर थानाध्यक्ष ने स्टार लगाकर किया सम्मानित*
भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन की अध्यक्षता में दो पुलिस कर्मियों की पदउन्नति होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल इस्पेकटर रतनलाल ठाकुर थे| इस दौरान थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने एएसआई पद पर कमल राम व रविन्द्र कुमार यादव कार्यरत होने पर इनकी प्रोन्नति एसआई के पद पर होने पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर अंचल इस्पेकटर रतनलाल ठाकुर, महिला थाना प्रभारी किरण सोनी, एसआई अनीष बिहारी, महानंद झा, शाहिद खान, नवीन सिंह, उमाशंकर प्रसाद, नीरज कुमार, संगम कुमारी, सहित इत्यादि पुलिस कर्मीयो ने कमल राम एंव रविन्द्र कुमार यादव की प्रोन्नति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए| इस दौरान थाना के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे, ए एस आई से एस आई-लक्ष्मण साह ए एस आई से एस आई ओम प्रकाश सिंह जगदीशपुर थाना एसएचओ जगदीशपुर इंस्पेक्टर अमित कुमार सर्किल इंस्पेक्टर सौम्या प्रियदर्शी ने मैं इन दोनों को स्टार लगाया ,वही गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय सत्यार्थी इंस्पेक्टर ने और सोम प्रियदर्शी सर्किल इंस्पेक्टर ने बलराम पासवान हरे राम शर्मा को बैच लगाए।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*