August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20मई2023*मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया

भागलपुर20मई2023*मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया

भागलपुर20मई2023*मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार सभी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया वही धरना के पश्चात विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मैं शामिल प्रदेश सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, विभाग सहसंयोजक कुणाल पाण्डेय, जिला संयोजक रोहित कुमार राज, एवं नगर मंत्री कपीश शर्मा ने सामूहिक रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर छात्र हित के वर्तमान में प्रमुख समस्याओं को रखा
समस्याएं क्रमश
1) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं सभी छात्राओं की बिहार सरकार द्वारा घोषित निशुल्क नामांकन की व्यवस्था अब तक विश्वविद्यालय द्वारा इसे लागू नहीं किया गया इसे अविलंब लागू किया जाए।
2) छात्र संघ चुनाव कराने से पहले छात्र संघ के अधिकार व कोष की राशि को सार्वजनिक किया जाए।
3) लगातार परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी जैसे विश्वविद्यालय द्वारा घोषित पार्ट वन, पार्ट थर्ड एवं पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों के रिजल्ट में व्याप्त गड़बड़ी को अविलंब दूर किया जाए
4) विश्वविद्यालय में अधिकारियों की गैर हाजिरी दुर्भाग्यपूर्ण है वैसे अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए एवं सभी अधिकारियों का ऑनलाइन उपस्थिति लोकेशन के माध्यम से किया जाए।
5) लगातार विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन एवं प्रदर्शन को कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज करना व नोटिस निकालकर रद्द करना छात्रों की मानसिकता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही छात्र आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो चुके हैं अभिलंब छात्रों की मांगो का निष्पादन किया जाए.. एवं ऐसे कृत्य करने से रोके छात्र आंदोलन पर विश्वविद्यालय के उदासीन रवैया निंदनीय है
6) बांका जिले में महिला महाविद्यालय के लिए अभिलंब पहल
7) विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य पर लगे आरोपों( कॉपी खरीद/ बिक्री, गाड़ी खरीद एवं अन्य) का उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
8) भागलपुर विश्वविद्यालय में क्रीड़ा- सामग्री, सूचना-प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व आधारभूत संरचना आदि सभी दृष्टि से अनियमितता है। पिछले 20 वर्षों में इस दिशा में हुए व्यय राशि की जांच कराई जाए।
9)विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रख विभिन्न प्रकार के सेमिनार, संगोष्ठी, खेल-गतिविधि, कला मंच के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
10) प्रवेश, परीक्षा और परिणाम तीनों को सुनियोजित और भ्रष्टाचारमुक्त करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता (ऑनलाइन प्रणाली) का उपयोग किया जाए। सभी प्रमाण-पत्र और अंक-पत्र डिजिटल किया जाए। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर( रिजल्ट पेंडिंग एवं अब्सेंट) आवेदन के पश्चात 15 दिनों में अनिवार्य रूप से निपटारा कर दिया जाए।
11) भागलपुर विश्वविद्यालय के आज सभी छात्रावास जर्जर हो चुके हैं, ओल्ड पीसी केंपस की सड़क की स्थिति जर्जर है उसकी घेराबंदी कराकर मरम्मत अति शीघ्र कराया जाए।
12) रिसर्च मेथाडोलॉजी के विद्यार्थियों को गाइड विश्वविद्यालय द्वारा सुनिश्चित करवाया जाए।
13) महिला छात्रावास एवं विश्वविद्यालय के अन्य कैंपसो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

14} विश्वविद्यालय का सुंदरीकरण करने की ओर पहल किया जाय
वही प्रदेश सह संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों की मांगों को अविलंब दूर करें छात्र दूरदराज से विश्वविद्यालय आते हैं लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोई अधिकारी विश्वविद्यालय में उपस्थित नहीं रहता हम ने कुलपति से मिलकर छात्रों की मांग को रखा है कुलपति ने हमें आश्वासित किया है कि सभी मांगों पर विचार कर संज्ञान में लिया जाएगा अगर कुलपति इस पर अभिलंब संज्ञान नहीं लेते हैं तो अब आ भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगा आज हम लोगों ने धरना प्रदर्शन करके उन्हें चेतावनी देने का कार्य किया है।
धरना में शामिल हर्ष कुमार, निशु कुमारी, अभिजीत कश्यप, मयंक कुमार, उज्जवल कुमार, सत्यम झा एवं अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Taza Khabar