भागलपुर20अप्रैल*तिलकामांझी के सच्चिदानंद कॉलोनी में अगलगी पीड़ित परिवार से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष।
आज शाम क़ो तिलकामांझी के सच्चिदानंद कॉलोनी के पीछे भीषण आगजनी की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों को मिलकर सांत्वना दिया तथा घटना का सम्पूर्ण जानकारी लिया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दु:ख की इस घड़ी में पीड़ितों के दु:ख का भागीदार है.
उन्होंने तुरंत जगदीशपुर सीओ से फोन पर बात करके पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने का आग्रह किया।
भाजपा नेता बंटी यादव घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की।
इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…