September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18मई23*जीवन जागृति का आग से सुरक्षा हेतु आभियान आज पीरपैंती में

भागलपुर18मई23*जीवन जागृति का आग से सुरक्षा हेतु आभियान आज पीरपैंती में

भागलपुर18मई23*जीवन जागृति का आग से सुरक्षा हेतु आभियान आज पीरपैंती में
****
जीवन जागृति सोसायटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के ग्रामीण चिकित्सकों के संयुक्त अभियान के द्वारा आगजनी की घटना को रोकने हेतु 14 मई से 20 मई तक डॉ अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 200 गांवों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। उसी कड़ी में आज तीसरे दिन सुल्तानगंज प्रखंड में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में कई गांव का दौरा किया गया जिसमें महिलाओं को बताया गया कि खाना बनाते समय विशेष सावधानी रखें यदि उसका मकान है तो बगल में मिट्टी का लेप लगा दे चूल्हा जलते हुए कहीं नहीं जाए खाना बनाते हो खत्म हो जाए तो आग को पूरी तरह से बुझा दे ,खाना सुबह या देर शाम में ही बनाएं साथ ही रसोई घर में मिट्टी जमा कर ले एवं एक बाल्टी पानी जरूर रख ले बाकी आग लगे तो तुरंत बुझा सके ।वहीं पुरुषों को यह बताया गया की बीड़ी सिगरेट स्पीकर पीने के बाद उसे पूरी तरह से बुझा देने के बाद ही फेंके वह भी वाल वाल या भूसा के ढेर में नहीं फेंके बिजली के तार के नीचे जलावन की वस्तु नहीं रखें अन्यथा चिंगारी से आग लग सकती है खेत खलियान के पास मिट्टी का ढेर एवं गड्ढा करके उसमें पानी अवश्य रखें ।अभी कहीं भी फसल में आग नहीं लगाएं निम्न गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी, पंपलेट बांटे ,
आज पीरपैंती प्रखंड में
जीवन जागृति का आग से सुरक्षा हेतु आभियान
****
जीवन जागृति सोसायटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के ग्रामीण चिकित्सकों के संयुक्त अभियान के द्वारा आगजनी की घटना को रोकने हेतु 14 मई से 20 मई तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 200 गांवों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। उसी कड़ी में आज पांचवे दिन सुल्तानगंज प्रखंड में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में कई गांव का दौरा किया गया जिसमें महिलाओं को बताया गया कि खाना बनाते समय विशेष सावधानी रखें यदि उसका मकान है तो बगल में मिट्टी का लेप लगा दे चूल्हा जलते हुए कहीं नहीं जाए खाना बनाते हो खत्म हो जाए तो आग को पूरी तरह से बुझा दे ,खाना सुबह या देर शाम में ही बनाएं साथ ही रसोई घर में मिट्टी जमा कर ले एवं एक बाल्टी पानी जरूर रख ले बाकी आग लगे तो तुरंत बुझा सके ।वहीं पुरुषों को यह बताया गया की बीड़ी सिगरेट स्पीकर पीने के बाद उसे पूरी तरह से बुझा देने के बाद ही फेंके वह भी वाल वाल या भूसा के ढेर में नहीं फेंके बिजली के तार के नीचे जलावन की वस्तु नहीं रखें अन्यथा चिंगारी से आग लग सकती है खेत खलियान के पास मिट्टी का ढेर एवं गड्ढा करके उसमें पानी अवश्य रखें ।अभी कहीं भी फसल में आग नहीं लगाएं निम्न गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी, पंपलेट बांटे ,
आज सबौर प्रखंड में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजीत मण्डल एवम प्रभारी मो मुद्दासीर के देखरेख में श्रीनगर ,शामपुर, नारायणपुर,बरमसिया ,श्रीनगर, बेलगाछी, सितलपुर ,पस्वानटोली, रोशनपुर खानपुर,मेहर पुर,चुनिया चक,लकडाकुल सीमानपुर कमलचक,मथुरा पुर इत्यादि गांव का दौरा कर आग से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया।
आज मो मोद्दासिर, अजीत कुमार मंडल मोकम्मिल अंसारी शिव कुमार मंडल, कुंदन यादव मृतुन्जय सिंह इत्यादि से सहयोग मिला संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने पूरी टीम को साधुवाद दिया और कहा आपका प्रयास सराहनीय है और उम्मीद करते हैं इससे आग लगी की घटना कब होगी
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.