भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*ऑपरेशन मुश्कान के तहत 50 मोबाइल, मोबाइल धारकों को दिये गए।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक-16.01.25 को 50 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 09 लाख रू० है, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल बरामदगी हेतु निर्देश दिया गया।इस पर अमल करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में कार्य कर रही डी०आई०यू० टीम एवं थाना ने वर्ष 2025 के प्रथम चरण में आज दिनांक-16.01. 25 को कुल-50 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 09 लाख रूपये है, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि भागलपुर पुलिस
• वर्ष 2023 में 304 मोबाईल
• वर्ष 2024 में 230 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया था।अर्थात अब तक कुल 584 मोबाईल बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया जा चुका है।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*