भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*ऑपरेशन मुश्कान के तहत 50 मोबाइल, मोबाइल धारकों को दिये गए।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक-16.01.25 को 50 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 09 लाख रू० है, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल बरामदगी हेतु निर्देश दिया गया।इस पर अमल करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में कार्य कर रही डी०आई०यू० टीम एवं थाना ने वर्ष 2025 के प्रथम चरण में आज दिनांक-16.01. 25 को कुल-50 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 09 लाख रूपये है, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि भागलपुर पुलिस
• वर्ष 2023 में 304 मोबाईल
• वर्ष 2024 में 230 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया था।अर्थात अब तक कुल 584 मोबाईल बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया जा चुका है।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग