भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर14फरवरी24*मुस्लिम एजुकेशन समिति का इलेक्शन लेकर इंचार्ज ने ताल ठोक कर आश्वासन
मुस्लिम एजुकेशन कमिटी की इलेक्शन 3 मार्च को होने वाला है , उस बिंदु पर में इंचार्ज ने कहा कि मुस्लिम स्कूल में ही इलेक्शन होगा दोनों गेट बंद रहेगा । ऐसी स्थिति में 34000 मतदाता क्या रोड पर खड़े रहेंगे, इसके इंतजामियां क्या सॉल्यूशन करेगा और गाड़ी मोटर यातायात परेशानियां होगी क्योंकि मुस्लिम स्कूल के सामने रोड पर चलने वाले लोगों को परेशानियों होगी साथ ही साथ जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। उसमें कहीं ना कहीं आशंका दिखाई दे रही है, क्योंकि बंद कमरे की तीन महीना पहले लगभग 15 से 16 पंखा चोरी हो गया ऐसी स्थिति में इंतजामियां दावा कर रही है, की इलेक्शन वही होगा वैलेट पेपर वही रहेगी और गिनती भी हो वही हो जबकि 100 मीटर के दायरा के अंदर की व्यवस्था नदारत किया गया है ,अब लॉ ऑर्डर की स्थिति भी गड़बड़ा जाएगी । मुस्लिम एजुकेशन कमेटी ताल ठोक रही है साथ ही साथ इलेक्शन कमेटी के सारे इंचार्ज भी ताल ठोके अब भागलपुर जिला के लोग किस प्रकार से असमर्थ है या समर्थ है । इसकी जवाब दें निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी इसका जवाब देंगे।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम