भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर14अक्टूबर24*भागलपुर बिहार मे आज दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई।
भागलपुर बिहार मे आज दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा भागलपुर दक्षिणी क्षेत्र से पांच प्रतिमा लोहिया पुल होकर विसर्जन के लिए स्टेशन चौक होकर जा रही है जिसमें अलीगंज की प्रतिमा ,जगदम्बा चौक हुसैनाबाद ,रोशन चक ,गुरहट्टा चौक, रेलवे कॉलोनी प्रतिमा शोभा यात्रा एक-एक कर कर क्रमबद्ध बढ़ती रही, इसके निगरानी के लिए जिला शांति समिति द्वारा कैंप लगाया गया इसमें कैंप में मौजूद जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम वरिष्ठ शांति समिति के सदस्य प्रोफेसर एजाज, अली रोज ,श्यामल पप्पू ,मोहम्मद अनवर खान , हरविंदर कुमार ,गोपाल मंडल, अली इमाम ,मोहम्मद इमरान अंसारी ,हाजी इम्तियाज, मोहम्मद महताब आलम, सतनारायण शाह, मनोज सिंह ,मोहम्मद फिरोज के अलावा इत्यादि सदस्य गण, तथा मुजाहिदपुर के थाना प्रभारी देवेंद्र यादव एवं मुजाहिदपुर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे, सभी प्रतिमा शांति सद्भाव के माहौल में शोभायात्रा बढ़ रही थी ,इसमें मुजाहिद पुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव का पूरा सहयोग शांति व्यवस्था बनाने में लगा हुआ था और वह अपने से गाइडलाइन कर रहे थे।
More Stories
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत
*देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की टीम ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए