भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13दिसम्बर24प्रधान डाकघर भागलपुर में शिविर लगाकर बनाया जाएगा बच्चों का आधार (बाल आधार)
भागलपुर, 12 दिसम्बर 2024: भागलपुर प्रधान डाकघर में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक बच्चों के आधार (बाल आधार) बनाने और आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह सेवा बच्चों के आधार बनाने के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
बाल आधार बनाने के लिए बच्चे के साथ कम से कम एक माता-पिता का उपस्थित होना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
1. बच्चे की उम्र 0 से 5 वर्ष
2. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
3. माता-पिता का आधार कार्ड
4. माता-पिता का आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर
इसके साथ ही, इस शिविर में उन सभी व्यक्तियों के लिए भी एक सुविधा उपलब्ध होगी, जो अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं। यह सेवा शुल्क पर उपलब्ध होगी, और शुल्क ₹50 होगा।
यह अवसर उन सभी माता-पिता के लिए है जो अपने छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना चाहते है, साथ ही उन व्यक्तियों के लिए भी है जिन्हें अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है।हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस विशेष शिविर का लाभ उठाकर अपने बच्चों का बाल आधार बनवाएं और यदि आवश्यक हो, तो अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं। स्थानः भागलपुर प्रधान डाकघर
तिथियाँ: 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024,समय: 10:30 AM to 3:00 PM
यह विशेष अभियान माननीय श्री मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी बिहार क्षेत्र के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में माता-पिता की सहायता करना है। बच्चों के लिए आधार कार्ड अब स्कूल में दाखिले और एपार आईडी (APAAR ID) निर्माण के लिए अनिवार्य हो गया है और यह अभियान अभिभावकों के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाएगा।
सहायक निदेशक 12/2 2/24
पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, भागलपुर
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*